
रायपुर :- 15 लाख की चोरी मामले में महिला और पुरुष गिरफ्तार हुए है। राजेन्द्र विश्वकर्मा ने थाना माना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शारदा विहार टेमरी में रहता है। प्रार्थी 24.09.24 की शाम 05.30 बजे अपने निवास में ताला लगाकर मध्यप्रदेश चला गया था। 25.09.24 को प्रार्थी को उसके पडोसी ने फोन पर सूचना दिया कि आपके मकान के गेट का ताला टूटा हुआ है आपके मकान में चोरी हुई है, सूचना पर प्रार्थी दिनांक 26.09.2024 को अपने घर पहुंचकर देखा तो पाया कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ था कमरे अंदर प्रवेश कर देखा तो अलमारी-दराज का ताला टूटा हुआ था तथा उसमें रखे साने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम नही थे।
कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के मेन गेट का ताला तोडकर घर के अंदर प्रवेश कर आलमारी के लॉकर का ताला तोड़कर उसमें रखे मशरूका को चोरी कर फरार हो गये थे। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना माना में अपराध क्रमांक 414/24 धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना माना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, उसके पड़ोसी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये।
इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपियो के संबध्ंा में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा कचना खम्हारडीह निवासी ऋतेश नेताम की पतासाजी कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ऋतेश नेताम द्वारा अपने साथी समीर सोनी एवं सागर जोगी के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताने के साथ-साथ समीर सोनी की पत्नी ज्योती सोनी के पास चोरी के सोने चांदी के जेवरात को रखना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त महिला आरोपी ज्योती सोनी की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के सोना चांदी के जेवरात (सोना वजनी लगभग 17 तोला एवं चांदी वजनी लगभग 01 किलो 14 ग्राम) जुमला कीमती लगभग 15,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। आरोपी ऋतेश नेताम पूर्व में भी थाना तेलीबांधा से चोरी एवं मारपीट के प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुका है। प्रकरण में संलिप्त आरोपी समीर सोनी एवं सागर जोगी फरार है, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी :-
- 01. ऋतेश नेताम पिता स्व. कमलेश नेताम उम्र 20 साल निवासी ब्लॉक न. 14 मकान न. 14 हाऊसिंग बोर्ड कालोनी कचना थाना खम्हारडीह रायपुर।
- 02. ज्योती सोनी पति समीर सोनी उम्र 25 साल निवासी विद्या आश्रम के पास श्याम नगर देवार बस्ती थाना तेलीबांधा रायपुर।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm