
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और प्रभास की अपकमिंग फिल्म आदिपुरुष जल्द ही रिलीज होने वाली है। ऐसे में दोनों स्टार्स अपनी फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी चल रहे हैं। वहीं अब कृति भी भगवान के दरबार पहुंच गई हैं। दरअसल हाल ही में कृति के कुछ वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस एक प्राचीन मंदिर में पूजा-अर्चना करते हुए दिखाई दे रही हैं। उनके साथ सिंगर जोड़ी साकेत और परंपरा भी साथ दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले भी कृति सीता मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंची थीं।
वायरल हो रहे इस वीडियो में कृति सेनन ने पिंक कलर का ट्रेडिशनल आउटफिट पहना हुआ है। वे श्रीराम और माता सीता की आरती करते हुए दिख रही हैं। पूजा के दौरान एक्ट्रेस भजन गातीं हुई नजर आईं। ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में ये बताया कि कृति पंचवटी श्री राम मंदिर पहुंची थीं। उन्होंने लिखा ‘जानकी यानी कृति सेनन ने सिंगर सचेत और परंपरा के साथ पंचवटी श्री राम मंदिर में आज आरती की और राम सिया राम गाया।’
इस दिन रिलीज होगी ‘आदि पुरुष’
बता दें कि आदिपुरुष फिल्म इस साल 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है। वहीं भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में प्रभास और कृति सेनन के साथ सनी सिंह, सैफ अली खान और देवदत्त नाग अहम किरदारों में दिखाई देने वाले हैं। कृति सेनन ने आदि पुरुष में जानकी, प्रभास ने राघव और सैफ अली खान ने लंकेश का किरदार निभाया है। वहीं सनी सिंह लक्ष्मण और देवदत्त नाग हनुमान के रोल में हैं। कुछ समय पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। वहीं अब फिल्म का एक गाना रिलीज किया गया है।