
ऐसा कई बार हुआ है, जब मुंबई पुलिस ने अनुपमा सीरियल से रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का डायलॉग सुनाकर लोगों को सावधान किया है, लेकिन अब लोग उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. जी हां, अनुपमा सीरियल की लीड हीरोइन रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर फैंस ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरअसल, रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) बीती रात एक अवॉर्ड शो में पहुंचीं थीं. सुनहरी साड़ी, खुले बाल और एक तरफ गुलाब के फूल में वह हुस्न की परी लग रही थी. अवॉर्ड शो में शामिल होने के तुरंत बाद रूपाली लग्जरी कार की बजाय अपने मैनेजर के साथ स्कूटी से घर के लिए निकल गईं.
रूपाली गांगुली ने तोड़ा ये नियम :-
रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के स्कूटर पर सफर करने का वीडियो देखकर यूजर्स भड़क गए हैं. वजह मैनेजर के साथ स्कूटर पर जाना नहीं, बल्कि ट्रैफिक नियम तोड़ना था. स्कूटर चलाते समय न तो रूपाली और न ही उनके मैनेजर ने हेलमेट पहना था. इस वीडियो को देखने के बाद नेटीजन मुंबई पुलिस से एक्ट्रेस के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
एक उपयोगकर्ता ने कहा, “कोई हेलमेट नहीं.” एक ने कहा, “हेल्मेट नहीं है. मुंबई पुलिस कार्रवाई करती है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “हेलमेट कहां है? इस ड्राइवर को जेल भेजो.” एक यूजर ने कमेंट किया, ”मुझे चालान जारी कर दिया गया होता.” एक ने कहा, “सेलिब्रिटीज़ को हेलमेट की ज़रूरत नहीं है.” एक अन्य यूजर ने मुंबई पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. वहीं कुछ लोग एक्ट्रेस का समर्थन कर रहे हैं. रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) इन दिनों टीवी शो अनुपमा में नजर आ रही हैं. वह पिछले चार सालों से इस शो का हिस्सा हैं. इस शो के बाद उन्हें छोटे पर्दे पर काफी लोकप्रियता हासिल हुई है.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm