
पटना :- पटना के अटल पथ एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है, जहां रविवार (08 सितंबर) को अटल पथ पर रेसिंग कर रहे एक युवक की बाइक डिवाइडर से टकरा गई. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि तेज रफ्तार में आती हुई बाइक रेलिंग से टकरा गई, जिससे ये हादसा हुआ. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की तफ्तीश में जुटी है। घटना अटल पथ पर शिवपुरी मोहल्ला के साईं शिवम पब्लिक स्कूल के पास की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि युवक के सिर में गंभीर चोट आई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई और यातायात बाधित हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. जहां उसका इलाज चल रहा है. मृत युवक की पहचान रोहतास जिला के रहने वाले अमित सिंह के रूप में हुई है. उसके परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है।
बता दें कि पटना शहर में आर ब्लॉक से दीघा के बीच लोगों की सुविधा के लिए बनाई गई अत्याधुनिक सड़क ‘अटल पथ’ पटना का सबसे खतरनाक जोन बन गई है. आए दिन यहां सड़क हादसे हो रहे हैं. करोड़ों की लागत से आर ब्लॉक से दीघा के बीच इस सड़क पर चार जगहों पर फुट ओवर ब्रिज भी बनाए गए हैं, लेकिन लोग इसका इस्तेमाल सिर्फ रील बनाने के लिए करते हैं. जबकि युवा और बुजुर्ग सड़क पार करने के लिए फुट ओवर ब्रिज की जगह रेलिंग का इस्तेमाल करते हैं, जो हादसों को न्योता दे रहा है।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm