
बिलासपुरः एसडीएम कोटा ने खाद्य वितरण प्रणाली में गंभीर अनियमितताएँ पाए जाने के बाद चार पीडीएस दुकानों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है। इन दुकानों में शासकीय वितरण प्रणाली के तहत चावल और अन्य खाद्य सामग्री के बड़े पैमाने पर गबन की शिकायतें मिली। जांच में पाया गया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मिटू नवागांव के उपकेंद्र कोनचरा और उपकेंद्र सोनपुरी में प्रबंधक मनीष अग्रवाल और विक्रेता उत्तम कुमार जायसवाल द्वारा कई क्विंटल चावल, शक्कर और नमक का गबन किया गया।
इसी प्रकार, आदिवासी सेवा सहकारी समिति बेलगहना उपकेंद्र आमामुड़ा के प्रबंधक लतीफ खान और निकेता उदय राज सिंह ने आमामुड़ा में स्वाद्य सामग्री का गबन किया। इसके अलावा, आनंद महिला स्व-सहायता समूह कर्रा की अध्यक्ष पंच कुंवर बैसवाड़े, सचिव गायत्री देवी और विक्रेता दीपक कुमार यादव द्वारा कर्रा में भी सैकड़ों क्विंटल चावल, शक्कर और नमक का गबन किया गया। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में इस गंभीर अनियमितता के उजागर होने पर संबंधित दुकानों को नोटिस जारी किया गया था। संतोषजनक उत्तर प्राप्त नोने के कारण एसडीएम कोटा ने निलंबन की कार्रवाई की।