
ईशा गुप्ता ने हाल ही में अपने कान लुक से फैंस को हैरान कर दिया था और अब वो कान की सड़कों पर बॉस अपने बॉस लेडी लुक से सुर्खियां बटोरती नजर आ रहीं है, तो आइए आपको दिखाते हैं उनकी ये फोटोज।
इन तस्वीरों में ईशा गुप्ता व्हाइट कलर के पैंटसूट में सड़क पर घूमती दिखाई दे रहीं हैं, जिनमें उनका अंदाज देखने लायक है।
इन फोटोज को शेयर करते हुए ईशा गुप्ता ने इन्हें कैप्शन दिया – मॉर्निंग वॉक अब थोड़ा कैजुअल है। (Instagram)
ईशा गुप्ता ने अपने इस लुक को नेकपीस, रिंग्स और खुले बालों के साथ एक्सेसराइज किया और कैमरे पर एक से बढ़कर एक पोज दिए।
इससे पहले ईशा गुप्ता स्काई ब्लू कलर की प्रिंटेड बॉडीहगिंग आउटफिट में नजर आईं थीं।
ईशा गुप्ता ने अपने इस लुक को शेड्स, पिंक बैग और स्टिलेट्टोस के साथ एक्सेसराइज किया था, जो उनके लुक में एक्स्ट्रा टच जोड़ने का काम कर रहे थे।
ईशा गुप्ता की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।