
आईटीबीपी सरकारी नौकरी 2024 :- भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) हिंदी अनुवादक के 17 पदों पर भर्ती चल रही है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज यानी 26 अगस्त, 2024 है. अभ्यर्थी आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं.
शैक्षणिक योग्यता :-
इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास संबंधित विषय में स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा :- 18 – 30 वर्ष. आरक्षण नियमों के अनुसार अभ्यर्थियों को आयु में छूट भी दी जाएगी.
शुल्क :- इस भर्ती के लिए शुल्क 200 रुपये है. SC /ST /महिला/भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क है.
शारीरिक कमी :-
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम ऊंचाई 170 सेमी और छाती 80-85 सेमी होनी चाहिए. महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 157 सेमी है.
वेतन :- 25,400 रुपये – 1,12,400 रुपये प्रति माह.
आवेदन कैसे करें :-
आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं. हस्ताक्षर, फोटो, आईडी प्रूफ जैसे आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें. आवेदन शुल्क का भुगतान करें. फॉर्म जमा करें. उसका प्रिंटआउट लें.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm