
शुक्र नक्षत्र गोचर 2024 :- ज्योतिष शास्त्र में शुक्र देव को सुखों का कारक माना जाता है. कुंडली में शुक्र मजबूत होने से जातक को जीवन में हर प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है. साथ ही धन अभाव नहीं होता है. शीघ्र विवाह के लिए कुंडली में शुक्र मजबूत करने की सलाह देते हैं. वर्तमान समय में शुक्र देव मघा नक्षत्र में हैं और 22 अगस्त को शुक्र सूर्य के ही नक्षत्र उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे. इसके साथ ही शुक्र 25 अगस्त को कन्या राशि में प्रवेश कर जाएंगे. शुक्रदेव का 22 अगस्त 2024 को शाम 8 बजकर 7 मिनट पर उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश होगा. यह 2 सितंबर 2024 तक रहने वाले हैं.बता दें कि उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र 27 नक्षत्रों में से 12वां नक्षत्र माना जाता है. इस नक्षत्र के स्वामी सूर्य है.