
गाजियाबाद :- गाजियाबाद में REEL बनाने के चक्कर में मंगलवार को हादसा हो गया। 16 साल की लड़की छठे फ्लोर से नीचे गिर गई। उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। ये हादसा इंदिरापुरम क्षेत्र में क्लाउड 9 सोसाइटी में हुआ है। यहां पर 16 साल की मोनिशा अपने परिवार सहित छठे फ्लोर पर एक फ्लैट में रहती है। मंगलवार शाम वो बालकनी में खड़े होकर अपने मोबाइल से रील बना रही थी। इसी दौरान उसके हाथ से मोबाइल छूट गया। मोबाइल को पकड़ने के चक्कर में वो बालकनी से ग्राउंड फ्लोर पर आ गिरी।
उसके सिर और चेहरे पर चोटें आई हैं। मोनिशा का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। मोनिशा के कई एक्स-रे किए गए हैं, ताकि फ्रैक्चर के बारे में पता चल सके। सिटी स्कैन और बाकी मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद सामने आएगा कि उसको कितनी गंभीर चोटें आईं हैं।
इस घटना का जो वीडियो सामने आया है, इसमें लड़की बिल्डिंग के नीचे जमीन पर लहूलुहान दिख रही है। वह बात कर पा रही है, परिवार के सदस्यों को देखकर पापा को बुलाने के लिए कहती है। खुद ही कहती है कि एंबुलेंस बुलाओ। पुलिस की QRT गाड़ी की मदद से उसको अस्पताल ले जाया जाता है।
उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद ईदिरापुरम सोसाइटी में 16 वर्ष की "मोनिशा" अपने फ्लैट की बालकनी में खड़ी होकर अपने मोबाइल से रील्स बना रही थी, तभी उसके हाथ से मोबाईल छूट गया, मोबाइल को पकड़ने के लिए लपकी और "मोनिशा" 6th फ्लोर से सीधे नीचे गिर गई…pic.twitter.com/BXjPPBZvD3
— Ali Sohrab (@007AliSohrab) August 13, 2024
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm