
एंग्री यंग मैन Trailer :- अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपनी नई ओरिजिनल डॉक्यूसीरीज़ “एंग्री यंग मेन” (Angry Young Man) का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह सीरीज़ मशहूर लेखक जोड़ी सलीम खान (Salim Khan) और जावेद अख्तर (Javed Akhtar), जिन्हें सलीम-जावेद के नाम से जाना जाता है. यह सीरीज़ इन दोनों के जीवन और करियर पर बनाई गई है. साल 1970 के दशक में सलीम-जावेद ने बॉलीवुड में ‘एंग्री यंग मैन’ हीरो को लाकर इंडियन सिनेमा को पूरी तरह से बदल दिया था.
बता दें कि उस समय सलीम खान (Salim Khan) और जावेद अख्तर ने रोमांस से हटकर एक्शन-ड्रामा पर ध्यान केंद्रित किया, जो बहुत पॉपुलर हुआ था. सलमान खान (Salman Khan) फिल्म्स, एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी द्वारा प्रोड्यूस, एंग्री यंग मेन की सलमा खान, सलमान खान, रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रीमा कागती एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं. इसके साथ डायरेक्टर नम्रता राव (Namrata Rao) अपना डेब्यू कर रही हैं. “एंग्री यंग मेन” (Angry Young Man) का प्रीमियर 20 अगस्त को भारत और 240 से ज्यादा देशों में प्राइम वीडियो पर होगा.
डॉक्युमेंट्री सीरीज के ट्रेलर में सलीम खान और जावेद अख्तर (Javed Akhtar) की दिल छू लेने वाली और इंस्पायरिंग कहानी दिखाई गई है. यह दर्शकों को उनके द्वारा बनाई गई बॉलीवुड की दुनिया में ले जाता है और उनकी मशहूर फिल्मों जैसे दीवार, डॉन, शोले, त्रिशूल और दोस्ताना को दिखाता है, जिन्होंने इंडियन सिनेमा को बहुत प्रभावित किया है. यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज उनकी साधारण शुरुआत से लेकर मशहूर स्क्रीनराइटर बनने तक के सफ़र को दिखाती है.
क्या बोले सलीम-जावेद :-
सलीम खान (Salim Khan) कहते हैं, “मैंने अपना करियर एक अभिनेता के रूप में शुरू किया था, लेकिन पाया कि मेरी असली ताकत कहानी कहने में थी. इसलिए, मैंने लेखन पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया, जो मेरे लिए अधिक स्वाभाविक था. मैं जावेद से मिला, जो राइटिंग के लिए जुनूनी थे, और साथ में हमने कुछ बेहतरीन काम किए, जिन पर मुझे बहुत गर्व है। हमने एक सफल यात्रा की और इंडस्ट्री के नियमों को चुनौती दी.”
वहीं जावेद अख्तर (Javed Akhtar) कहते हैं, “जब मैं एक युवा के रूप में इस शहर में आया था, तो मेरे पास न तो कोई नौकरी थी, न ही कोई संपर्क और न ही कोई पैसा, और मैं अक्सर भूखे पेट सो जाता था. इसके बावजूद, मैंने कभी हार नहीं मानी. मैं हमेशा यही जानता था कि मैं अपनी ज़िंदगी की कहानी दुनिया के साथ साझा करना चाहता हूँ. हम अपने परिवार, दोस्तों और इंडस्ट्री से मिले समर्थन से वाकई बहुत प्रभावित हुए हैं, क्योंकि हमने अपनी यात्रा साझा की है.”
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm