
नई दिल्ली :- गृह मंत्रालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल नितिन अग्रवाल को उनके पद से हटा दिया है। इसके साथ ही स्पेशल डीजी वाईबी खुरानिया को भी हटा दिया है। दोनों को वापस उनके मूल कैडर भेज दिया गया है। दोनों अफसरों के खिलाफ यह कार्रवाई पिछले 1 साल से जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही आतंकी घुसपैठ के मद्देनजर की गई है। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ को लेकर ही दोनों अफसरों पर गाज गिरी है।
इसके अलावा पंजाब सेक्टर में भी लगातार आतंकी घुसपैठ पर भी काबू नहीं कर पाने की वजह से केंद्र सरकार ने दोनों अफसरों के खिलाफ यह सख्त एक्शन लिया है। जानकारी के मुताबिक जल्दी ही सरकार इन पोस्टों पर नए अफसरों की नियुक्ति करेगी। आपको बता दें नितिन अग्रवाल 1989 बैच के केरल कैडर और वाईबी खुरानिया 1990 बैच के ओडिशा कैडर के अफसर हैं। नितिन अग्रवाल को सरकार ने पिछले साल जून में बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल के पद पर पदस्थ किया था।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm