
Amitabh Bachchan :- बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में बेहतरीन अभिनय किया है. महानायक फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपनी साल 1991 में आई फिल्म अकेला के रनिंग स्टाइल को रिक्रिएट किया और अपने फैंस को बताया कि वे ‘अग्निपथ’ से अब तक दौड़ रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर करते ही उन्होंने फैंस से माफी मांगी है.
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपनी पुरानी फिल्म का एक वीडियो पोस्ट किया था. सामने आए इस वीडियो में वह पहले फिल्म का रनिंग सीन दिखाते हैं, फिर उसके बाद वह उसे रिक्रिएट करते हैं. मीडियो शेयर करते हुए बिग बी ने कैप्शन में लिखा है, ‘अग्निपथ से अबतक भाग ही रहे हैं.’ यह पोस्ट करते ही उनके यूजर्स के रिएक्शन आने शुरू हो गए. यूजर्स ने बताया कि यह क्लिप अमिताभ की ‘अग्निपथ’ से नहीं बल्कि उनकी दूसरी फिल्म ‘अकेला’ से है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए ‘शहंशाह’ ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट साझा करते हुए माफी मांगी है.
इस पर माफी मांगते हुए उन्होंने पोस्ट में लिखा है, ‘क्षमा करें… अग्निपथ से भागते हुए जो तस्वीर मैंने पोस्ट की थी, वह गलत है. यह अकेला से है, शुभचिंतकों का धन्यवाद.’ बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘अकेला’ साल 1991 में आई थी. इस फिल्म को रमेश सिप्पी ने डायरेक्ट किया था ‘अकेला’ में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ जैकी श्रॉफ, अमृता सिंह और मीनाक्षी शेषाद्रि ने अहम रोल निभाया था.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm