
रायपुर :- दंतेवाड़ा जिले के बारसूर में मामा-भांजा मंदिर (Mama-Bhanja Temple) है। इसकी मान्यता क्या है इस बारे में सीएम साय ने वीडियो शेयर कर लिखा, पवित्र सावन मास के छठवें दिवस पर दंतेवाड़ा जिले के बारसूर स्थित मामा-भांजा मंदिर का वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने भगवान भोलेनाथ को नमन किया।
इस मंदिर का निर्माण करने के लिए एक ख़ास तरह के बलुई पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है। यह मंदिर काफी ऊंचा है। इस मंदिर की दीवारों पर शैल चित्रो उकेरे गए हैं। यह उस जमाने की अद्भुत कलाकारी को दर्शाता है। इस मंदिर के शीर्ष के थोड़े नीचे अगल-बगल में दो शिल्पकार मामा और भांजा की मूर्तियां स्थापित की गई हैं। मंदिर के गर्भ गृह में भगवान शिव,गणेश और नरसिंह की प्रतिमा स्थापित की गई हैं। इस मंदिर के पीछे की एक और ख़ास बात है। कहा जाता है कि इस मंदिर में मामा भांजा एक साथ प्रवेश नहीं कर सकते। यह इसलिए क्योंकि कहा जाता है कि यदि मामा भांजा एक साथ इस मंदिर के दर्शन के लिए जाएंगे तो उनके बीच मतभेद होगा। उनके रिश्तों में भी खटास आएगी।