
एलोन मस्क ऑन जो बिडेन :- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन यूएस प्रेसिडेंशियल इलेक्शन (USA Presidential Election) रेस से बाहर हो गए हैं। जो बाइडेन के चुनाव से पहले ही मैदान छोड़ने पर एक्स (X) के सीईओ एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति का मजाक उड़ाया है। एलन मस्क ने अपनी ‘एक्स’ प्रोफाइल की डीपी चेंज कर ली है। इस फोटो में मस्क Blue Laser Eyes में दिखाई दे रहे हैं, जिसके बैकग्राउंड में अमेरिकन फ्लैग बना हुआ है। दरअसल, यह फोटो बाइडेन के Dark Brandon मीम से जुड़ी है, जिसमें बाइडेन Red Laser Eyes में नजर आए थे जो कि बाइडेन के रिइलेक्शन कैंपेन के दौरान व्यापक तौर पर इस्तेमाल की गई थी।
इधर एलन मस्क ने जैसे ही अपनी प्रोफाइल फोटो चेंज की वो तुरंत चर्चा में आ गए। साफ तौर पर नजर आया कि एलन मस्क अपनी फोटो के जरिए Dark Brandon का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वो 2024 में अमेरिकी राष्टपति चुनाव से अपना नाम वापस ले रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि वो अब अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनावों में दावेदार नहीं हैं। बाइडेन के बाद अब कमला हैरिस अगली दावेदार होंगी।
डोनाल्ड ट्रंप को सपोर्ट करते हैं मस्क :-
बता दें कि एलन मस्क अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सपोर्ट करते हैं और एक्स पर इसको लेकर पोस्ट भी करते रहते हैं। हाल ही में वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट सामने आई कि एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी अभियान को वित्तीय तौर पर भी मदद करने की योजना बनाई है। रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क अब ट्रंप के चुनावी अभियान को हर महीने 45 मिलियन डॉलर का भारी-भरकम का चंदा देकर मजबूत बनाने वाले हैं।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm