
नई दिल्ली :- दोस्तों जब बारिश का मौसम आता है तो यह इंसानों के साथ-साथ पेड़ पौधों को भी प्रभावित करता है। कई ऐसे पौधे होते हैं जो बरसात के कारण ग्रोथ कर पाते हैं लेकिन कई ऐसे भी पौधे होते हैं जो बरसात आने के बाद खराब होना शुरू हो जाते हैं, उनमें कई तरह के कीड़े और फंगस लगना शुरू हो जाते हैं। कई ऐसे उपाय है जिन्हें करके आप बरसात के समय आप अपने पौधों को खराब होने से बचा सकते हैं, चलिए आपको बताते हैं एक ऐसी खाद के बारे में जिसका उपयोग आप बरसात के समय अपने पौधों की सुरक्षा के लिए कर सकते हैं.
वर्मी कंपोस्ट और गाय के गोबर की खाद :-
गाय के गोबर की खाद पौधों के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है। चाहे वह गंधराज के पौधे हो या फिर गुलाब के, गाय की गोबर से बनी हुई खाद का इस्तेमाल सभी पौधों पर किया जा सकता है। इसके अलावा वर्मी कंपोस्ट का उपयोग भी कर सकते है,इसमें नाइट्रोजन और फास्फोरस की मात्रा अच्छी होती है, बरसात में अगर आप ऐसी खाद का इस्तेमाल करते हैं तो आपके गमले की मिट्टी और अधिक उपजाऊ बन सकती है। क्योंकि कई बार बरसात के पानी की वजह से मिट्टी की उपजाऊ क्षमता कम होने लगती है ऐसे में गाय के गोबर की खाद और कंपोस्ट उन्हें फिर से उपजाऊ बनाने में सहायता करती है।
इस तरह की खाद का इस्तेमाल 20 से 25 दिन में एक बार करना चाहिए। या तो गाय के गोबर की खाद और वर्मी कंपोस्ट को अलग-अलग दे सकते हैं या फिर दोनों को एक साथ मिलकर भी दे सकते हैं इसके साथ-साथ एक चम्मच DAP खाद भी मिला सकते हैं। बरसात के समय यह आपके पौधों की ग्रोथ में सहायता करेंगे।
नीम की खली और फंगीसाइड :-
पौधे को उपजाऊ बनाने के लिए हर 20 दिन में aal इसमें नीम खली भी डाल सकते हैं। बरसात के समय अक्सर मिट्टी गीली होती है ,गीली मिट्टी में खाद देना सही नहीं होता है इसलिए खाद देने से पहले मिट्टी की गुड़ाई कर लेनी चाहिए और छोड़ देना चाहिए जब मिट्टी भुरभुरी लगे तब इसमें नीम के खली मिला देना चाहिए। इसके अलावा अगर आपके पौधे में मिनीबग्स लग चुके हैं तो आप पौधे में फंगीसाइड का उपयोग भी कर सकते हैं। साथ ही साथ पौधे का वह हिस्सा जिसे कीड़े ने खराब कर दिया है उसे काटकर निकाल देना चाहिए जिससे की कीड़े का असर पूरे पौधे पर ना पड़े। गुड़हल के पौधे में अक्सर सफेद रंग के चिपचिपे कीड़े लग जाते हैं, ऐसे में फंगीसाइड और नीम की खली दोनों ही बेहद कारगर साबित होते हैं।
नीम आयल का स्प्रे :-
इसके अलावा आप अपने पौधों में नीम ऑयल भी स्प्रे कर सकते हैं, यह पौधों को सभी प्रकार के कीड़े मकोड़े से बचाते हैं ,अगर पौधों की पत्तियां पीली पड़ जाती हैं तब भी नीम ऑयल स्प्रे बेहद काम आता है, इसका उपयोग करके आपके पौधे बिल्कुल सुरक्षित रहेंगे और बरसात में भी इन्हें कोई नुकसान नहीं होगा यह अच्छी तरह से ग्रो करेंगे।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm