
माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस लैपटॉप 7 और सर्फेस प्रो 11 को कंपनी ने लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइसेस इंटरनेशनल मार्केट में पिछले महीने लॉन्च हुए थे. कंपनी इन्हें अब भारत लेकर आई है. कंपनी ने इस लैपटॉप्स पर प्रीऑर्डर लेना शुरू कर दिया है. हालांकि, सेल डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. माइक्रोसॉफ्ट के लेटेस्ट लैपटॉप में Snapdragon X सीरीज का प्रोसेसर मिलता है. कंपनी ने इन्हें Copilot+ PC के तौर पर लॉन्च किया है. इन लैपटॉप का सीधा मुकाबला Apple MacBook से होगा. आइए जानते हैं इन लैपटॉप्स की कीमत और खास फीचर्स.
Microsoft Surface Pro 11 कॉन्फ़िगरेशन के संभावित कीमत :-
16GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ Snapdragon X Plus की कीमत :- 113,990 रुपये
16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ Snapdragon X Plus की कीमत :- 131,990 रुपये
16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ Snapdragon X Elite की कीमत :- 161,990 रुपये
16GB RAM और 1TB स्टोरेज के साथ Snapdragon X Elite की कीमत :- 180,990 रुपये
32GB RAM और 1TB स्टोरेज के साथ Snapdragon X Eliteकी कीमत :- 232,990 रुपये
Microsoft Surface Laptop 7 कॉन्फ़िगरेशन के संभावित कीमत :-
16GB/256GB स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन X प्लस की कीमत :- 113,990 रुपये
16GB/ 512GB स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन X प्लस की कीमत :- 131,990 रुपये
16GB /512GB स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन X एलीट की कीमत :- 150,990 रुपये
16GB /1TB स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन X एलीट की कीमत :- 170,990 रुपये
32GB /1TB स्टोरेज के साथ स्नैपड्रैगन X एलीट की कीमत :- 202,990 रुपये.
स्पेसिफिकेशन :-
माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो 11 में 13 इंच का डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट है. इसके साथ LCD और OLED दोनों स्क्रीन के ऑप्शन मिलते हैं. लैपटॉप स्नैपड्रैगन X प्लस और एलीट चिपसेट के साथ क्वालकॉम हेक्सागन न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) से लैस है. वहीं सरफेस लैपटॉप 7 में 13.5 इंच और 15 इंच डिस्प्ले वेरिएंट मिलता है. डिस्प्ले के साथ टच सपोर्ट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलता है. इसके साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR सपोर्ट और डॉल्बी विजन IQ का भी सपोर्ट है. सरफेस प्रो में एक फ्लेक्स कीबोर्ड भी है जिसे आप डिवाइस से अलग कर सकते हैं. लैपटॉप 165 डिग्री हिंज वाला किकस्टैंड, एक कस्टमाइजेबल हैप्टिक टचपैड और इंटीग्रेटेड पेन स्टोरेज के साथ आता है. यह 65W तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. लैपटॉप में 10MP अल्ट्रा HD रियर-फेसिंग ऑटोफोकस कैमरा मिलता है, जो 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है.