
अग्नि पंचक 2024 :– पंचक के बारे में हम सभी न कभी न कभी जरूर सुना होगा. पंचक 5 दिनों का एक अशुभ समय होता है, जिसमें शुभ कार्य नहीं किए जाते. 30 जून 2024 तक अग्नि पंचक का योग बन रहा है. इस पंचक के दौरान अग्नि से संबंधित घटनाएं होना का भय बना रहता है. पंचांग के अनुसार, पंचक की शुरूआत धनिष्ठा नक्षत्र से होती है और इसका समापन रेवती नक्षत्र पर होता है. 25 जून की रात लगभग 03.56 से शुरू हो गया है. ये पंचक 30 जून, रविवार की सुबह 08.54 तक रहेगा.
इन कार्यों की होती है मनाही :-
मुहूर्त चिंतामणि ग्रंथ के अनुसार पंचक में 5 काम करने की मनाही है. यदि कोई व्यक्ति पंचक के दौरान ये काम करता है तो निकट भविष्य में उसे परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
ये हैं वो 5 काम…
- 1. पंचक में घर की छत बनवाने की भी मनाही है. ऐसा करने से उस घर में रहने वाले लोग परेशान रहते हैं.
- 2. पंचक के दौरान ज्वलनशील पदार्थ इकट्ठा नहीं करना चाहिए. इससे आग लगने का भय बना रहता है.
- 3. पंचक के दौरान दक्षिण दिशा की यात्रा नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
- 4. पंचक के दौरान लकड़ी का सामान, फर्नीचर आदि खरीदना या बनवाना नहीं चाहिए.
- 5. पंचक के दौरान यदि किसी की मृत्यु हो जाए तो योग्य विद्वान की सलाह लेकर ही उसका अंतिम संस्कार करना चाहिए. ऐसा गरुड़ पुराण में लिखा है.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm