
रायगढ़ :- राजस्व विभाग रायगढ़ में भ्रष्टाचार का एक और मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला पटवारी का किसान से रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो गया। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीएम प्रवीण तिवारी ने हल्का पटवारी को ऑफिस अटैच कर उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी है। इसके बाद एसडीएम ने पटवारी सुलोचना साव का सस्पेंशन ऑर्डर जारी कर दिया है।
वायरल वीडियो में पटवारी सुलोचना साव और किसान बलिराम पटेल के बीच छत्तीसगढ़ी में बातचीत हो रही है, जिसमें किसान और पटवारी भूमि से संबंधित किसी काम के बारे में चर्चा कर रहें हैं। इस दौरान महिला पटवारी पहले ऑनलाइन सुधार के बाद ही दस्तावेजों में सुधार की बात कहती हैं। बातचीत के अंत में किसान महिला पटवारी को पैसे देता है, जिस पर पटवारी कहती हैं कि सिर्फ इतना ही दे रहे हो। किसान द्वारा इसे पर्याप्त बताने पर पटवारी कहती हैं कि यह बहुत कम है और ज्यादा पैसे की मांग करती हैं।
एसडीएम द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सुलोचना साव पटवारी (प.ह.नं.-37, गोपालपुर, तहसील एवं जिला रायगढ़) के खिलाफ सोशल मीडिया पर न्यूज प्रसारित हुई कि उन्होंने शासकीय कार्य हेतु भूमिस्वामी से अवैधानिक रूप से राशि की मांग की है। यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के विपरीत पाया गया है। इसलिए, छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम (9) के तहत सुलोचना साव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर तहसील कार्यालय रायगढ़ (कानूनगो शाखा) में संबद्ध किया गया है। साथ ही, प.ह.नं.-37, गोपालपुर का अतिरिक्त प्रभार अमरदास संजय (प.ह.नं.-20, कुसमुरा) को उनके मौलिक कार्यों के साथ सौंपा गया है। निलंबन की अवधि के दौरान, श्रीमती सुलोचना साव को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
एसडीएम के इस एक्शन के बाद रायगढ़ के रिश्वतखोर पटवारीयों में हड़कंप मच गया है। यह घटना अन्य किसानों के लिए एक सबक है कि यदि कोई भी पटवारी कार्य के लिए रिश्वत की मांग करता है, तो उसे वीडियो बनाकर वायरल करें या एसीबी से शिकायत करें।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm