
भिलाई. छत्तीसगढ़ की स्टील सिटी भिलाई में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव कथा स्थल से दान पेटी चोरी के मामले ने आयोजकों के साथ-साथ पुलिस की नींद उड़ा दी है. बड़ी संख्या में पुलिस बल, वालंटियर और श्रद्धालुओं की भीड़ के रहते यह घटना घटी. कुछ श्रद्धालुओं के साथ चेन स्नेचिंग की घटना भी हुई है. वहीं, दो से ढाई लाख कैश का एक थैला भी चोरी होने की बात सामने आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
शिव महापुराण की कथा के दौरान रविवार शाम को आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई थी. इस दौरान बिजली चली गई थी. हालांकि आयोजकों ने दूसरी व्यवस्था रखी थी, लेकिन आंधी-तूफान में करंट की आशंका के मद्देनजर बिजली बंद की गई थी. इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने दान पेटी ही पार कर दी. पंडित प्रदीप मिश्रा को सुनने के लिए हर दिन हजारों की संख्या में लोग आते थे.