
T20I में 500 से ज़्यादा छक्के :- टी20 फॉर्मेट को बल्लेबाजों का गेम माना जाता है. 20-20 ओवरों के दौरान खूब चौके-छक्के लगते हैं. जब से यह फॉर्मेट शुरू हुआ तब से लेकर अब तक ऐसे 6 खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने 500 से ज्यादा छक्के लगाने का कमाल किया है. एक बल्लेबाज ने तो एक हजार छक्के ठोक दिए हैं. खास बात ये है कि सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 6 बल्लेबाजों में वेस्टइंडीज के 5 धाकड़ प्लेयर हैं.
सबसे ज्यादा छक्के लगाने के कमाल वेस्टइंडीज के तूफानी ओपनर रहे क्रिस गेल के नाम हैं, जिन्होंने अपने पूरे करियर में जितने भी टी20 मैच खेले, उनमें 1056 छक्के उड़ाए हैं. उनके बाद कायरन पोलार्ड का नाम है, जो दाएं हाथ के पावर हिटर हैं. इस खिलाड़ी ने 860 छक्के लगाए हैं. तीसरे नंबर पर आंद्रे रसेल का नाम है, जो आईपीएल में केकेआर के लिए खेले हैं, उन्होंने 686 छक्के लगाए हैं.
टी20 क्रिकेट में 500 से ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज :-
- ~1056 – क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
- ~860 – कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज)
- ~686 – आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज)
- ~548 – कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड)
- ~514 – रोहित शर्मा (भारत)
- ~502 – निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज)
टी20 में 500 छक्के लगाने वाले छठवें बल्लेबाज बने निकोलस पूरन :-
निकोलस पूरन इस वक्त चर्चा में हैं. टी20 विश्व कप 2024 के 40वें मैच में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 98 रन बनाए, जिसमें 8 छक्के शामिल थे. इन छक्कों के दम पर उन्होंने टी20 क्रिकेट में 500 छक्के पूरे कर लिए हैं. अब पूरन के नाम 502 छक्के हो चुके हैं. पूरन ऐसे चौथे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज बने, जिन्होंने इस स्पेशल क्लब में एंट्री की है.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm