
कन्नप्पा टीज़र :- बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और मांचू विष्णु (Manchu Vishnu) की अपकमिंग फिल्म ‘कन्नप्पा’ (Kannappa) का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म का टीजर काफी दमदार है. 1 मिनट 39 सेकंड के इस वीडियो में ऐसे-ऐसे शॉर्ट्स दिखाए गए हैं, जिन्हें देखकर आप काफी चौंक जाएंगे. फिल्म की इतनी कड़क सिनेमैटोग्राफी है, जिसे देखकर मजा आ जाए. बैकग्राउंड म्यूजिक लोगों का दिल जीत रहा है.
बता दें कि टीजर की शुरुआत केले के पत्ते पर रखे चावल से होती है. जो किसी शख्स के हाथ में दिखाई दे रहे हैं. अगले ही फ्रेम में एक घने जंगल के बीचों-बीच शिवलिंग रखा हुआ नजर आता है, तभी बैकग्राउंड से एक आवाज आती है- ओम नमः शिवाय. इसके बाद जंगल से शुरू होती है असली लड़ाई. जहां खूनी खेल खेला जा रहा है. यह बदले की लड़ाई है.
टीजर के एक सीन में जहां जंगल में पेड़ ही पेड़ है और पीछे से एक फौज घोड़ों के साथ युद्ध के लिए जाती नजर आती हैं. अगले ही सीन में भागते हुए कुछ लोग नजर आ रहे हैं, जिनके शरीर के बीच में तीर आकर लगता है और हर तरफ खून ही खून हो जाता है. इससे ये एस्टैब्लिश होता है कि, ‘कन्नप्पा’ (Kannappa) की कहानी एक हरी-भरी पहाड़ियों के बीच घटती है.
लेकिन असली कहानी 38 सेकंड से शुरू होती है. जब टेंकना को मारने वाले ‘थिंनाडु’ की एंट्री होती है. हाथ में धनुष-बाण, दोनों हाथों में तलवार और प्रहार ऐसा, जिससे बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. टीजर में ऐसा ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिला है, जिसके आगे ‘सलार’ की फिल्मों का एक्शन भी छोटा लगेगा.
बता दें कि ‘कन्नप्पा’ के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपना साउथ डेब्यू करने जा रहे हैं. टीजर से उनकी पहली झलक सामने आई. उन्हें महादेव के किरदार में देखा जा सकता है. अक्षय कुमार का अवतार देखकर फैंस एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में प्रभास का कैमियो होने वाला है.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm