
शेयर बाजार :- शेयर बाजार आज गुरुवार को नई ऊंचाई पर बंद हुआ। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन BSE सेंसेक्स 204.33 (0.26%) अंकों की बढ़त के साथ 76,810.90 पर बंद हुआ। दूसरी ओर, NSE निफ्टी50 75.96 (0.33%) अंक मजबूत होकर 23,398.90 पर पहुंच गया। इस दौरान टाइटन के शेयरों में 3% की बढ़त देखी गई।
इस पहले आज सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर BSE सेंसेक्स 287.51 (0.37%) अंकों की बढ़त के साथ 76,889.96 पर पहुंच गया। दूसरी ओर, NSE निफ्टी50 77.60 (0.33%) अंक मजबूत होकर 23,400.55 पर कारोबार करता नजर आया।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm