
बिलासपुर :- प्रसव पीड़ा में कराह रही गर्भवती को डायल 112 की टीम अस्पताल लेकर जा रही थी। रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ने पर डायल 112 की टीम ने जरूरी सामान उपलब्ध कराया। इसके बाद मितानिन और स्वजन ने वाहन में ही प्रसव कराया। जच्चा-बच्चा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एएसपी अर्चना झा ने बताया कि मस्तूरी क्षेत्र के नेवारी से डायल 112 को इवेंट मिली थी। इस पर डायल 112 की टीम गांव पहुंच गई।
गांव से गर्भवती सविता भैना को लेकर टीम अस्पताल के लिए निकली। साथ में गांव की मितानिन और स्वजन भी थे। रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ गई। इस पर मितानिन ने टीम के जवान को वाहन में प्रसव कराने की बात कही। इस पर वाहन को रास्ते में ही रोक दिया गया। आरक्षक सुरेश कुमार पटेल और ड्राइवर सूर्यनारायण सागर ने मितानिन को प्रसव के लिए जरूरी सामान उपलब्ध कराया। इसके बाद मितानिन और स्वजन ने वाहन में प्रसव कराया।
इसके बाद नवजात और प्रसूता को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसपी ने जवानों को किया पुरस्कृत एसपी रजनेश सिंह (SP Rajnesh Singh) ने आरक्षक आरक्षक सुरेश कुमार पटेल और ड्राइवर सूर्यनारायण सागर की सराहना करते हुए पुरस्कृत किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या पर लोग पुलिस की मदद के लिए डायल 112 में काल करें, साथ ही उन्होंने जवानों को भी आम लोगों की संवेदनशीलता के साथ मदद करने कहा।
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm