
शेयर मार्केट क्लोजिंग :- लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद आज यानी 5 जून को सेंसेक्स 2,303 अंकों (3.20%) की बढ़त के साथ 74,382 पर बंद हुआ. कल इसमें 4,389 अंकों की गिरावट आई थी. वहीं, निफ्टी में 735 अंकों (3.36%) की तेजी आई. यह 22,620.35 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी रही. इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 7.75% की तेजी रही. टाटा स्टील, एमएंडएम, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 4% से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए. एलटी में मामूली गिरावट देखी गई. ऑटो, मेटल, एफएमसीजी और प्राइवेट बैंक शेयरों में तेजी आज के कारोबार में ऑटो, मेटल, एफएमसीजी और प्राइवेट बैंक शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही. निफ्टी मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 5.75% की तेजी रही. प्राइवेट बैंक इंडेक्स में भी 5.13% की तेजी रही. दूसरी ओर, ऑटो और एफएमसीजी इंडेक्स में 4% से अधिक की तेजी आई.
बाजार में तेजी के तीन कारण :-
- कम बहुमत के बावजूद उम्मीद है कि मोदी 2.0 का नीतिगत एजेंडा (निवेश आधारित विकास, बुनियादी ढांचा, विनिर्माण आदि) कुछ बदलावों के साथ जारी रहेगा.
- कल चुनाव नतीजों के दिन यानी 4 जून को सेंसेक्स 4389 अंकों (5.74%) की गिरावट के साथ 72,079 पर बंद हुआ. इसलिए निवेशक बॉटम-फिशिंग कर रहे हैं.
- एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस के शेयरों में खरीदारी के कारण सेंसेक्स में तेजी आई है. बाजार को बढ़ाने में एचडीएफसी बैंक का योगदान 455 अंकों का है. आईसीआईसीआई का 217 अंकों का.
जुड़िये प्रदेश के सबसे तेज न्यूज़ नेटवर्क से 👇🏻
https://chat.whatsapp.com/HjkV5Kqy2MoKMVdSPufHlm