
जांजगीर। पामगढ़ क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुड़पार (चु) में कम्प्यूटर सेट की चोरी करने वाले दो नाबालिग आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पामगढ़ पुलिस के अनुसार अमृत भार्गव निवासी विद्याडीह थाना पचपेड़ी 4 जून को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुड़पार 13 मई की दरमियान स्कूल के मेन गेट से लगा साइड गेट का ताला टूटा हुआ था स्कूल अंदर जाकर कम्प्यूटर कक्ष का ताला टूटा हुआ था कक्ष अंदर में रखा सीपीयू, मॉनिटर, की बोर्ड एवं माउस नहीं थे। पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू की।
पुलिस को मुखबिर सूचना मिला कि दो नाबालिग बालक कम्प्यूटर बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश रहे हैं। पुलिस नाबालिग के पास पहुंच और उन्हें पकड़ा और पूछताछ की। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी के सामान बरामद किए और कार्रवाई करते हुए उन्हें किशोर न्याय बोर्ड पेश उपरांत बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा दिया है।