
जिला सक्ति बाराद्वार – पुलिस मीडिया ग्रुप से मिली जानकारी अनुसार मामला इस प्रकार हैं की प्रार्थी आशीष कुमार सिंघानिया पिता श्री नत्थु सिंघानिया उम्र 26 साल निवासी नयाबाराद्वार के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 31.05.2024 के रात 02.15 बजे रात्री अपने घर के सामने अपने मोटर साइकिल को अपने घर के सामनें खड़ी किया था जिसे अज्ञात आरोपीयों द्वारा मोटर साइकिल हिरो एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 11 बीडी 5569 को लेकर जा रहा था उस समय घर से बाहर निकला तब देखने पर मोटर साइकिल को छोडकर भाग गये की रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया है घटना के संबंध मे पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा (भा0पु0से0) के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री रमा पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय श्री मनीष कंवर के मार्गदशन पर तत्काल कार्यवाही कर आरोपी पवन कुमार बरेठ पिता गोदावरी प्रसाद बरेठ उम्र 18 साल निवासी चांपा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.) को गिरफतार कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर सक्ती जेल दाखिल किया गया है । उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक गगन बाजपेई, उपनिरीक्षक अनवर अली, प्रधान आरक्षक देवनारायण चंद्रा, मप्रआर. चंद्रकलॉ सोन, आर. अशोक साहू, आरक्षक. फूलचंद जाहिरे, आरक्षक.बुधेश्वर पटेल, का सराहनीय योगदान रहा ।