
रायपुर, भेंट-मुलाकात : रायपुर ग्रामीण विधानसभा
भगवती साहू ने बताया कि चावल और नमक फ्री में मिलता है। शक्कर 1 किलो 20 रुपये में दिया जाता है।
गैस 12 सौ रुपए में मिलता है काफी महंगा है। भगवती ने कहा कि मिट्टी तेल भी महंगा है, इसे सुनकर मुख्यमंत्री ने कहा कि गैस और पेट्रोल का दाम केंद्र सरकार तय करती है।