
बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में टीवी एक्ट्रेस रूपा गांगुली ने द्रौपदी का किरदार निभाया था। यह रोल बहुत ही दमदार था और इस रोल की वजह से रूपा को बहुत फेम मिला था। किंतु निजी जिंदगी में उन्हें बहुत मुश्किल दौर से गुजरा पड़ा।
रूपा ने अपने पति के लिए अपना करियर त्याग दिया था और उनके साथ कोलकाता चली गईं थीं।
रूपा पूरी तरह एक हाउसवाइफ बन गई थीं, लेकिन उनको दैनिक खर्चों के लिए पैसे नहीं दिए जाते थे।
रोज-रोज के झगड़ों से रूपा परेशान हो गई थीं। ऐसे में उन्होंने इन सबसे छुटकारा पाने के लिए तीन बार आत्महत्या करने की कोशिश की।
रूपा ने आत्महत्या वाली बात खुद ‘सच का सामना’ प्रोग्राम में बताई थी।
जब कोई हल नहीं निकला और शादीशुदा जिंदगी में आए उथल-पुथल से वह परेशान हो गईं तब उन्होंने अपने पति से अलग होने का फैसला लिया और कुछ सालों पहले उनसे तलाक ले लिया।
इन 36 सालों में रूपा का लुक पूरी तरह बदल चुका है। अब वह फिल्मों में काम करने के साथ-साथ अपनी जिंदगी को बेहतर करने पर भी काम कर रही हैं।