
उमरिया ज़िले के विकासखंड मानपुर के अंतिम छोर में बसे ग्राम सुखदास एवं सलैया घाट से बाबा महाकाल कंपनी के द्वारा रेत का अवैध उत्खनन बीच नदी में पोकलेन मशीन लगाकर किया जा रहा है । रेत कंपनी के कर्मचारियों के द्वारा ग्रामीणों के साथ गुंडागर्दी की जा रही है । अवैध उत्खनन के खिलाफ पदवार एवं सलैया सुखदास के लोगों के द्वारा लिखित आवेदन उमरिया कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक उमरिया कोदिया गया।उसके कुछ दिन बाद पदवार सुखदास एवं सलैया के ग्रामीण जनों के साथ रेत ठेकेदार के कर्मचारी के द्वारा मारपीट की गई जिसकी सूचना थाने में भी दी गई । ग्रामीण जन रेत के अवैध उत्खनन से बहुत आहत है एवं 24 घंटे राहगीरों को भी जान का खतरा बना रहता है इस भीषण गर्मी में पानी की दिन प्रतिदिन समस्या आए दिन हो रही है ।जिला प्रशासन से स्थानीय निवासियों के कड़ा कदम उठाने की उम्मीद की है।
*महाकाल कंपनी के द्वारा रेत का अवैध उत्खनन करते ट्रक पलटा*
अमरपुर जिले उमरिया के ग्राम पंचायत सुखदास से लगी जीवन दयानी भद्रा नदी से इस समय बाबा महाकाल कंपनी के द्वारा रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है बीती रात रेत से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर ग्राम मुर्गुरी के समीप पलट गया जानकारी के अनुसार कोई जान हनी नहीं हुई लेकिन अगर रेत ठेकेदार के द्वारा ऐसा ही आए दिन अवैध उत्खनन कराया गया तो कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है ग्रामीण जनों के द्वारा जिले के कलेक्टर महोदय पुलिस अधीक्षक महोदय खनिज विभाग के अधिकारियों के विनम्र आग्रह करते हैं कि अवैध उत्खनन रोका जाए ताकि क्षेत्रीय जन शांतिपूर्वक रह सके