
कोंडागांव :- कोंडागांव जिले की एक ऐसी शिक्षिका से रूबरू हुए हम अपने सफर के दौरान। जब हम केशकाल से बस में यात्रा कर कोंडागांव आ रहे थे, बातों ही बातों में उन्होंने अपना परिचय देते हुए बताया कि वह एक शिक्षिका है, जो कोंडागांव में निवास करती है मगर बच्चों को शिक्षा देने उन्हें केशकाल ब्लॉक के धनोरा में पहुचना होता है। आपको बतादे की कोंडागांव से धनोरा की दूरी 60 किलोमीटर की है जहाँ ये हिम्मती शिक्षिका चिलमिलाती हुई धूप व तपती हुई गर्मी के बीच 7 माह की गर्भावस्था के साथ साहस का परिचय देते अपने कर्तव्य में डटी हुई है। आपको बता दे कि हमेशा से देखने को मिलता है कि शिक्षिका इस दौरान प्रायः तौर पर अवकाश लेकर घर बैठ जाते हैं। ऐसे में अपने कार्य मे डटी साहसी शिक्षिका जो आज स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में पदस्थ है हर्षा शुक्ला को महिला सशक्तिकरण का एक बड़ा उदाहरण कह सकते है।