
बीजापुर. पीडिया मुठभेड़ को फर्जी करार देते हुए इस पर उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज मंगलवार को बस्तर संभाग बंद का आव्हान किया था जिसे विभिन्न राजनैतिक दलों और संगठनों ने समर्थन दिया है।
जिले के बीजापुर, भैरमगढ़, भोपालपटनम, उसुर, आवापल्ली गंगालूर, माटवाड़ा में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान दोपहर दो बजे तक बंद रही। गंगालूर और माटवाड़ा के साप्ताहिक बाजार में भी इस बंद का असर देखा गया। हालंकि गंगालूर साप्ताहिक बाजार 12 बजे के बाद शुरू कर दिया गया। भैरमगढ़ में सर्व आदिवासी समाज को कथित तौर पर एसडीएम द्वारा असामाजिक तत्व लिखे को लेकर समाज प्रमुखों ने आपत्ति जताई जिसके बाद एसडीएम द्वारा संशोधित पत्र जारी किया गया।
सर्व आदिवासी समाज के बीजापुर जिला अध्यक्ष जग्गूराम तेलामी ने बताया कि पीडिया घटना सहित प्रेशर आईईडी के चपेट में मासूमों की मौत जैसी घटनाएं आम हो गई है जिसे लेकर आदिवासी समाज उद्वेलित है। पीडिया घटना के उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर संभागीय इकाई के बंद के आव्हान को सफल बनाने के लिए सभी व्यापारी बंधु, लघु उद्योग संघ, राजनैतिक दलों का आभार व्यक्त करते हैं। पीडिया मामले पर जांच नही होने की स्थिति में आगे 8 जून से धरना के लिए समाज मजबूर होगा।