
व्यापार तरकीब :- हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में आज बताने वाले है जिससे कि आपको हर साल लगभग बारह लाख तक की इनकम होने वाली है। हम बात कर रहे हैं कटलरी के बिजनेस (cutlery business) के बारे में. इस कारोबार में आपको केवल एक बार निवेश करना होगा. इसके बाद आप जीवन भर बैठे-बैठे पैसा कमा सकते हैं. आइए जानते हैं कि आप इस बिजनेस को कैसे शुरू कर सकते हैं.
सरकार करेगी आपकी सहायता :-
यदि आप कटलरी का कारोबार करने के बारे में सोच रहे हैं तो फिर आपको पैसों के लिए बहुत परेशान नहीं होना पड़ेगी, क्योंकि मोदी सरकार ने ऐसे उद्यमियों के लिए एक योजना संचालित की है. सरकार की मुद्रा लोन स्कीम के जरिए आपको इस बिजनेस के लिए निेश की रकम मिल जाएगी. इतनी कमाई तो आपकी आसानी से हो जाएगी के सारा खर्चा निकालकर आप सरकार से ली हुई लोन की राशि अदा कर सकते हैं.
कटलरी बिजनेस में इतनी है लागत :-
इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको लगभग 20.79 लाख रुपये निवेश करना होगा. इस कारोबार के जरिए आप 12-15 लोगों भी रोजगार दे सकते हैं. बिजनेस शुरू करने के लिए आपको मशीनरी, प्लांट, जमीन, फर्नीचर और वर्किंग कैपिटल आदि की जरूर पडे़गी. मशीनों में इलेक्ट्रोप्लेटिंग मशीन, बफिंग और पॉलिशिंग मशीन और अन्य कुछ टूल्स शामिल हैं.
होगा इतना मुनाफा :-
रिपोर्ट के नुसार, इसमें आपकी सेल्स करीब 1.22 करोड़ रुपये सालाना होगी. इसमें से प्रोडक्शन कॉस्ट करीब 94 लाख 50 हजार रुपये आती है तो आपको ग्रॉस प्रॉफिट करीब 27.84 लाख रुपये तक होगा. इसमें से सारे खर्चे निकालकर नेट प्रॉफिट लगभग 12 लाख रुपये सालाना होगा. इस तरह आप करीब 1 लाख रुपये महीने के कमा सकते हैं.