
शेयर बाजार में बड़ी तेजी :- शेयर बाजार ने लगातार दूसरे दिन इतिहास रचा है. निफ्टी और सेंसेक्स अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. निफ्टी पहली बार 23000 के पार पहुंच गया, जबकि बाजार के शुरुआती 15 मिनट में सेंसेक्स ने 75558 की नई ऊंचाई छू ली. इस उड़ान में बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, टाटा स्टील, स्टेट बैंक, विप्रो, एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक ने बड़ा योगदान दिया है. आज शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. सेंसेक्स 82.59 अंक नीचे 75,335.45 के स्तर पर और निफ्टी 36.90 अंक की कमजोरी के साथ 22930 पर खुला. हालांकि, यह गिरावट ज्यादा देर तक नहीं रही और निफ्टी ने इतिहास रचते हुए 23 हजार के स्तर को पार कर लिया. वहीं गुरुवार यानी कल शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स 1200 अंक से ज्यादा बढ़कर 75400 के पार पहुंच गया था, जबकि निफ्टी 22993 पर पहुंच गया था.