
रायपुर. रायपुर में हुए हादसे सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
रायपुर में हुए हादसे सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है। इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना 19-20 अप्रैल को देर रात 3:00 बजे की बताई जा रही है। माना इलाके में हुए इस हादसे की पुलिस जांच कर रही है।
माना थाने की पुलिस के मुताबिक कार की रफ्तार तेज होने की वजह से हादसा हुआ है। जिस जगह पर कार डिवाइडर से टकराई है। वहां एक मोड़ है। स्पीड अधिक होने की वजह से कार नियंत्रित नहीं हो सकी और डिवाइडर से जा टकराई। कार में बैठे 6 लोग इस हादसे का शिकार हुए जिनमें से दो युवकों की मौत हो गई।