
खंडवा। एक तो गर्मी की तपन ऊपर से गला भी सूखा, भला ऐसी परिस्थिति में कौन परेशान न हो। ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के खंडवा से सामने आया है। जहां करोड़ों रुपए की नर्मदा जल योजना के बावजूद खंडवा में लोग पानी की किल्लत से परेशान हो रहे हैं। नर्मदा जल योजना की मुख्य पाइपलाइन आए दिन फुटकर नए रिकार्ड बनाती जा रही है। ऐसे में शहर भीषण जल संकट की चपेट में आ गया है।
जल संकट से त्रस्त लोगों ने आज लालचौकी स्थित फिल्टर प्लांट पहुंचकर जमकर विरोध किया। इस दौरान महिलाओं ने मटके फोड़कर निगम के खिलाफ नारेबाजी भी की। लोगों के प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष दीपक राठौर और विपक्षी पार्षद भी शामिल हुए। इसी बीच दीपक राठौर ने नगर निगम पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले 20 सालों से शहर जलसंकट से जूझू रहा है और लंबे समय से यहां बीजेपी की परिषद है।
उन्होंने कहा नर्मदजल योजना और पेयजल के नाम पर निगम ने अबतक करोड़ों रुपए खर्च किए, इसके बावजूद शहर के लोग पानी की किल्लत झेल रहे हैं। टैंकरों से शहर में जल वितरण करने में भी निगम नाकाम साबित हो रहा है। हमे लगता है, कि पानी के नाम पर भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। शहरवासी मटके फोड़कर निगम को आइना दिखा रहा है। नगर निगम लोगों को जलसंकट से उबारने में नाकाम दिखाई पड़ रहा है।