
शेयर बाज़ार :- आज यानी मंगलवार (21 मई) को शेयर बाजार में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिली. सेंसेक्स 52 अंक फिसलकर 73,953 पर बंद हुआ। निफ्टी में 27 अंकों की बढ़त रही. यह 22,529 के स्तर पर बंद हुआ. हिंडाल्को के शेयरों में आज 4.79% की तेजी आई। यह निफ्टी का टॉप गेनर रहा. जबकि कोल इंडिया के शेयरों में 4.49% की बढ़त देखी गई. नेस्ले स्टॉक आज 1.61% फिसलकर निफ्टी में शीर्ष पर रहा.
एशियाई बाजार में मंदी से भारतीय बाजार में दबाव :- ईरान के राष्ट्रपति की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत का असर पूरे एशियाई बाजार पर दिख रहा है. चीन के हैंग सेंग इंडेक्स में 2% से ज्यादा की गिरावट आई. वहीं, जापान के निक्केई इंडेक्स और ताइवान के शेयर बाजार में भी आज गिरावट आई. इसका असर भारतीय बाजार पर भी देखने को मिला है.
विलास ट्रांसकोर का आईपीओ 27 मई को खुलेगा :- विलास ट्रांसकोर लिमिटेड का एसएमई इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी एसएमई आईपीओ 27 मई को खुलेगा. निवेशक इस आईपीओ के लिए 29 मई तक बोली लगा सकेंगे. जबकि आईपीओ के बाद शेयरों की लिस्टिंग 3 जून को होगी. शेयरों का प्राइस बैंड इसकी आईपीआई 139-147 रुपये है. कंपनी आईपीओ के जरिए 95.26 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसके आईपीओ में लॉट साइज 1000 शेयरों की है.
18 मई को बाजार में तेजी देखने को मिली :- इससे पहले 18 मई को शेयर बाजार में मामूली तेजी देखी गई थी. सेंसेक्स 88 अंकों की बढ़त के साथ 74,005 पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 35 अंकों की बढ़त रही. यह 22,502 के स्तर पर बंद हुआ. शेयर बाज़ार शनिवार, 18 मई को खुला, उस दिन भी छुट्टी थी. इस अवधि के दौरान, दो विशेष लाइव ट्रेडिंग सत्र हुए.