
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल मंडल के शहडोल के पास 19 अप्रैल को एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ था। मालगाड़ी दुर्घटना के चलते 20 अप्रैल यानी आज 10 ट्रेनें रद्द कर दी गई है। वहीं 2 ट्रेनों को रूट चेंज कर दिया गया है। यह घटना बिलासपुर-कटनी रेलखंड के सिंहपुर स्टेशन पर हुई थी। इस हादसे में मालगाड़ी के 4 इंजन टकरा गए थे। जिसमें 1 लोको पायलट की मौत हो गई, वहीं 5 अन्य घायल हुए थे। इस भयानक हादसे के बाद बिलासपुर-हावड़ मेन लाईन पूरी तरह से प्रभावित कर दिया गया था। बता दें, तीनों लाइन में मालगाड़ी के इंजन और 9 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। जिसके बाद रेलवे ने एक हेल्पलाइन नंबर 1072 भी जारी किया है। जिसमें यात्री फोन कर अपनी ट्रेन के संबंध में सूचना ले सकते है। यात्री पूछ सकते है कि यह ट्रेन चलेगी या नहीं, क्योंकि कई लोगों ने पहले से रिजरवेशन करा रखे होंगे।
इन गाड़ियों को किया गया रद्द…
20 अप्रैल 2023 को चिरमिरी से चलने वाली ट्रेन नंबर 05755 चिरमिरी-अनूपपुर रद्द रहेगी ।
20 अप्रैल 2023 को अनूपपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 05756 अनूपपुर- चिरमिरी रद्द रहेगी ।
20 अप्रैल 2023 को चिरमिरी से चलने वाली ट्रेन नंबर 06618 चिरमिरी-कटनी रद्द रहेगी ।
20 अप्रैल 2023 को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल रद्द रहेगी ।
20 अप्रैल 2023 को शहडोल से चलने वाली ट्रेन नंबर 08749 शहडोल-अम्बिकापुर रद्द रहेगी ।
20 अप्रैल 2023 को अम्बिकापुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08758 अम्बिकापुर-अनूपपुर रद्द रहेगी ।
20 अप्रैल 2023 को अनूपपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08759 अनूपपुर-मनेन्द्रगढ़ रद्द रहेगी ।
20 अप्रैल 2023 को भोपाल से चलने वाली ट्रेन नंबर 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
20 अप्रैल 2023 को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
20 अप्रैल 2023 को उधमपुर से चलने वाली ट्रेन नं 20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
देरी से रवाना की गई हैं कुछ गाड़ियां…
20 अप्रैल 2023 को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर-कटनी, बिलासपुर से 02 घंटे देरी से रवाना होगी तथा अनूपपुर स्टेशन में समाप्त होगी |
19 अप्रैल 2023 को इंदौर से चली ट्रेन नंबर 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस कटनी स्टेशन में समाप्त होगी |
20 अप्रैल 2023 को अम्बिकापुर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18756 अम्बिकापुर-शहडोल एक्सप्रेस अनुपपुर स्टेशन में समाप्त होगी |
20 अप्रैल 2023 को शहडोल से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18755 शहडोल-अम्बिकापुर एक्सप्रेस अनुपपुर स्टेशन से ही अम्बिकापुर के लिए रवाना होगी |
मार्ग परिवर्तित गाड़ियां
रूट डायवर्ट करने वाली गाड़िया…
19 अप्रैल 2023 को सांतरागाछी से चली ट्रेन नंबर 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर – गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर के रास्ते चलेगी |
20 अप्रैल 2023 को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- कछपुरा- जबलपुर – न्यू कटनी के रास्ते चलेगी |