
नारायणपुर :- छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में बीते सोमवार को दिन दहाड़े कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अब पुलिस ने दुर्ग के भिलाई क्षेत्र से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टी दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने की है। एसपी ने बताया, तीनों आरोपी दुर्ग जिले के ही रहने वाले है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर नारायणपुर के लिए रवाना किया गया। दुर्ग पुलिस ने नारायणपुर पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस जल्द मामले का खुलासा करेगी। बता दें कि विक्रम बैस ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष के पद पर थे। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले नारायणपुर बखरुपारा में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या की थी। हत्या के बाद से ही हमलावर फरार थे। विक्रम बैस को बीच मोहल्ले में गोली मारी गई है। विक्रम बैस ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं मालक परिवहन संघ के सचिव के पद पर थे। विक्रम बैस को तीन गोली लगी थी। अज्ञात अपराधियों ने नारायणपुर के बखरूपारा में बिक्रम बैस को सिर में गोली मारी। इलाज के दौरान जिला अस्पताल में विक्रम की मौत हो गई थी।