
कुरुद- औषधि वृक्ष कहे जाने वाले कहुआ (अर्जुन) लकड़ी की अवैध परिवहन में लगे दो टैक्टरों को वन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने 13 मई की रात्रि पकड़कर पीओआर की कार्रवाई की। इसके कुछ दिन पहले ही तीन ट्रैक्टर और जप्त किया गया था।ज्ञात हो कि लोक किरण समाचार पत्र ने कुरूद क्षेत्र में कहुआ पेड़ों की अवैध कटाई कर परिवहन का खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसे संज्ञान मे लेकर वन विभाग की उड़नदस्ता टीम लकड़ी तस्करों पर कार्रवाई भी करती रही। वन विभाग की टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि दो ट्रैक्टर लकड़ी की निकासी होने वाली है।
मुख्य वन संरक्षण अधिकारी के सख्त निर्देश के बाद वन मण्डलाधिकारी के मार्गदर्शन में उड़नदस्ता की टीम ने 13 मई की रात दो अलग-अलग स्थानों में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान ग्राम बिरेझर एनएच-30 मार्ग में ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 04 डीएम 9021 ट्राली सहित लकड़ी भरे हालात में पकड़ा गया। इस ट्रैक्टर के मालिक अमरदास गायकवाड़ भरेंगाभाठा एवं चालक भीम यादव है। दूसरी ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 05 जी 1827 के ट्रॉली में अर्जुन प्रजाति का लठ्ठा पकड़ा गया।
इस वाहन के मालिक व चालक वामन देव साहू ग्राम परसट्ठी थे। ट्रैक्टर के खिलाफ पीओआर किया गया। इस कार्रवाई में सीएफओ उमेश सिंह, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी महेन्द्र रघवंशी, सीएफओ अर्जुन निर्मलकर, बंटी यादव एवं वाहन चालक रूपेन्द्र पांडे का विशेष योगदान रहा।