
कोटा :- कोटा रेलवे स्टेशन से 4 साल के बच्चे के अपहरण के मामले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति को गोद में बच्चे को लेकर जाता हुआ देखा जा सकता है। हालांकि, इस फुटेज में शख्स का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। पुलिस ने बताया कि बच्चा अपने पिता के साथ कोटा रेलवे स्टेशन पर आया था। उसे आगरा फोर्ट ट्रेन से फिरोजाबाद जाना था। बच्चे का पिता अपने बेटे को एक कुर्सी पर बैठा के टिकट लेने के लिए लाइन में लग गया और जब टिकट लेकर वापस आया तो बेटा गायब था।
कोटा रेलवे स्टेशन से एक बच्चे को किया अगवा। सीसीटीवी में कैद हुई घटना। pic.twitter.com/41RSahdNEw
— dinesh kashyap (@newskotadk) May 7, 2024
पुलिस ने बताया को बेटे को गायब होने के बाद उसके पिता ने तलाश शुरू की लेकिन बच्चे का कहीं पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी में कैद संदिग्ध की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है।