
बीते 3 दिनों से राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों को थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने बस्तर और रायपुर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है। मौसम विभाग विशेषज्ञ एचपी चंद्रा के मुताबिक एक द्रोणिका उत्तर छत्तीसगढ़ से केरल तक 1 दशमलव 9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इसके असर सेराजनांदगांव दुर्ग भिलाई रायपुर और महासमुंद जिले के अलावा बस्तर संभाग के कुल जिलों में हल्की बारिश या फिर गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकती है। बीते तीन दिनों में प्रदेश के सभी जिलों में तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा। राजधानी रायपुर, कोरबाबिलासपुर, मुंगेली, राजनांदगांव और रायगढ़ जिले में तापमान 42 डिग्री पार कर गया था। जिससे लोगों को तेज गर्मी का अहसास हो रहा था लेकिन अब राहत कि उम्मीद जतायी जा रही है।