
सरसींवा -नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ थाना भटगांव का मामला है।प्रार्थी प्रियांशु जांगडे साकिन सरसींवा अपने कार से मेला देखकर परिवार सहित घर जा रहे थे।कि देवसागर रोड बिच रास्ते में एक मोटर सायकल में सवार 04 (चार) ब्यक्तियों द्वारा नशे के हालत में रास्ता रोकते हुए पत्थर, ईंट से शीशा को फेंक कर मारा है गाडी रोकने पर गाली गलौच करते हुए डंडा से गाडी को मारकर पिछे एवं दांये साईड शीशा को फोड कर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया है जिसके संबंध में एक लिखित आवेदन पेश किया है।आवेदन पर एक मोटर सायकल में सवार फरार 04 (चार) ब्यक्तियों के द्वारा अपराध का घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 93/2024 धारा 341,294,427,323,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर दिये गये दिशा निर्देश को अमल करते हुये थाना स्तर पर टीम गठित कर सउनि अमृत भार्गव के नेतृत्व में चारों फरार आरोपीयों का पता तलाश किया गया । पतासाजी दौरान जानकारी मिली की ग्राम सलौनीखुर्द के चार व्यक्ति घटना कारित किये है जिन्हें उनके निवास पर जाकर घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। जिन्होंने अपना नाम 01. रामकुमार यादव पिता बाबुलाल यादव उम्र 32 वर्ष, 02. रविकुमार पिता सुदर्शन यादव उम्र 27 वर्ष तथा अपने साथ दो विधि से संघर्षरत बालक सभी साकिनान सलौनीखुर्द, के द्वारा घटना करना स्वीकार किये है जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त सोल्ड मोटर साइकिल डिस्कवर को जप्त किया गया है। आरोपीगणों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कार्यवाही पश्चात पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर तहसील न्यायालय में इस्तगासा के साथ प्रस्तुत किया गया। संपूर्ण कार्यवाही में सउनि अमृत भार्गव थाना प्रभारी, प्र.आर. श्रवण बरिहा, प्र.आर. मोहन बजाज आरक्षक मिथलेश राय, नरेन्द्र चंद्रा, प्रमोद साहू, शशिकांत खुटे एवं समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।