
राजनांदगांव । लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने उद्देश्य से स्वीप अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान के लिए शिक्षित एवं जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला मुख्यालय स्थित इंडस्ट्रियल एरिया ममता नगर में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप नोडल सुश्री सुरूचि सिंह कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि विगत विधानसभा निर्वाचन में जिले में मतदान का प्रतिशत अधिक रहा है। सामान्य रूप में लोकसभा निर्वाचन के दौरान मतदान का प्रतिशत कम हो जाता है। इसे बढ़ाने के उद्देश्य से हम सभी को समन्वित प्रयास करना है। सभी के समन्वित प्रयासों से लोकसभा निर्वाचन में विधानसभा की अपेक्षा इससे अधिक मतदान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी औद्योगिक प्रतिष्ठान अपने यूनिट में काम करने वाले श्रमिकों एवं अन्य कर्मचारियों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करें और शत-प्रतिशत मतदान कराने का प्रयास करें। मताधिकार आपका अपना अधिकार है और इसका प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि हम जितना अधिक मतदान करेंगे, उतना अधिक हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा और देश मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि मतदान दिवस 26 अप्रैल 2024 को अपने-अपने मतदान केन्द्र पहुंचे, अपने मतदान का प्रयोग करें, स्वयं के साथ-साथ परिवार के सभी सदस्यों से मतदान कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि सब लोग अपने आस-पास के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। आपका यह छोटा सा प्रयास लोकतंत्र में जिम्मेदारी निभाने के साथ आपकी सहभागिता सुनिश्चित करेगा। उन्होंने शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। कलेक्टर ने इस अवसर पर सभी को मतदान करने के लिए मतदाता शपथ दिलाई।