
रामलला सूर्य तिलक :- रामनवमी (Ram Navami) पर अयोध्या में दोपहर 12 बजे से रामलला का सूर्य तिलक हुआ। अयोध्या से 1100 किमी दूर पीएम Modi टैबलेट पर रामलला का सूर्य तिलक (PM Modi Ramlala Surya Tilak seen on tablet) देखा। प्रधानमंत्री मोदी असम के नलबाड़ी में चुनावी सभा को संबोधित करते पहुंचे थे। इसी दौरान समय निकालकर हेलीकॉप्टर में टैबलेट पर रामलला का सूर्य तिलक देखा। बता दें कि असम के नलबाड़ी की अयोध्या से दूरी 1100 किमी से ज्यादा है।
नलबाड़ी की सभा के बाद मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला। श्रीराम जन्मभूमि का ये बहुप्रतीक्षित क्षण हर किसी के लिए परमानंद का क्षण है। ये सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करेगा। pic.twitter.com/QS3OZ2Bag6
— Narendra Modi (@narendramodi) April 17, 2024
पीएम Modi ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर इसका वीडियो और फोटो शेयर करते हुए लिखा कि- दिव्य-भव्य राम मंदिर में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद ये पहली रामनवमी है, जिसमें प्रभु श्री राम के सूर्य तिलक का अलौकिक अवसर भी आया है। दुनियाभर के राम भक्तों से मेरा आग्रह है कि वे इस अद्भुत क्षण का साक्षी जरूर बनें। दूसरे ट्वीट में पीएम ने लिखा कि- नलबाड़ी की सभा के बाद मुझे अयोध्या में रामलला के सूर्य तिलक के अद्भुत और अप्रतिम क्षण को देखने का सौभाग्य मिला। श्रीराम जन्मभूमि का ये बहुप्रतीक्षित क्षण हर किसी के लिए परमानंद का क्षण है। ये सूर्य तिलक, विकसित भारत के हर संकल्प को अपनी दिव्य ऊर्जा से इसी तरह प्रकाशित करेगा।
दिव्य-भव्य राम मंदिर में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद ये पहली रामनवमी है, जिसमें प्रभु श्री राम के सूर्य तिलक का अलौकिक अवसर भी आया है। दुनियाभर के राम भक्तों से मेरा आग्रह है कि वे इस अद्भुत क्षण का साक्षी जरूर बनें। https://t.co/jBw1J0GMOY
— Narendra Modi (@narendramodi) April 17, 2024
प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में पहली रामनवमी :- बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली रामनवमी है। इस मौके पर दर्पण और लेंस के जरिए किए गए सूर्य तिलक के दौरान सूरज की किरणें भगवान राम की मूर्ति के माथे पर पहुंचीं। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें रामलला के माथे पर रोशनी को चमकते हुए देखा जा सकता है।