
खरगोन। जिले के मेनगांव थाने के उबदी गांव में बीती की रात पति पत्नि द्वारा जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उच्च चिकित्सा सुविधा के लिए इंदौर रेफर कर दिया है। दंपती के पास से सुसाइड नोट भी मिला है।
जानकारी के अनुसार उबदी गांव के जितेन्द्र भालसे और पत्नि रीना भालसे ने (कीटनाशक) जहरीली दवा पीकर आत्महत्या की कोशिश की। उबदी गांव के सरपंच प्रतिनिधि महेन्द्र पाटीदार और पांच अन्य लोगों पर धमकाने का आरोप लगाया है। मेनगांव थाने के उबदी की घटना को लेकर अब पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि जितेन्द्र भालसे और पंचायत में विवाद चल रहा है। जितेन्द्र के गांव में जमीन पर कब्जा करने की बात आ रही है। भालसे के ही रिश्तेदार और पंचायत का भवन बनाना चाहती है। विवाद के चलते पति पत्नि ने सुसाइड का प्रयास किया है। पुलिस की जांच में ही वास्तविक कारणों का खुलासा होगा। जानकारी रामनरेश शर्मा, चौकी प्रभारी जिला अस्पताल खरगोन ने दी।