
खरसिया. 14 अप्रैल को संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ श्री बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के जयंती के अवसर पर अधिकारी कर्मचारी संघ अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति वा विभिन्न सामाजिक संगठन खरसिया के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। दोपहर 2 बजे बाम्हनपाली ब्रिजवेल स्कूल के पास से हजारों की संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों उत्साही युवाओं के द्वारा विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया । उक्त रैली रायगढ़ चौक महात्मा गांधी चौक होते हुए खरसिया नगर भ्रमण करते हुए खरसिया शहर के स्थित संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी स्मारक स्थल पहुंचकर सभा मे परिवर्तित हुई। बाबा साहब की प्रतिमा में माल्यर्पण एवँ केक काटकर बाबा साहेब का जन्मदिन मनाया गया उक्त अवसर पर मतदाता जागरूकता के लिए संकल्प सभा का आयोजन किया गया । सभा मे भारत के संविधान निर्माता भीमराव जी के योगदान पर अतिथियों द्वारा विचार व्यक्त किया गया
*सैकड़ो स्वच्छता दीदियों-भाइयों का साल श्रीफल-प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मान*
खरसिया नगरपालिका सहित आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान के माध्यम से अपनी सतत सेवा देकर शहर को स्वच्छ रखने में विशेष योगदान देने वाले स्वच्छता दीदियों एवँ भाइयों का साल श्रीफल एवँ प्रशस्ति पत्र के माध्यम से सम्मानित किया गया।
कर्मचारी-अधिकारी संघ अनुचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी वा विभिन्न सामाजिक संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं बाबा साहब के आदर्शो को आत्मसात करने वाले सभी युवा एवँ महिलाएं आयोजन को सफल बनाया।
उक्त कार्यक्रम में विभिन्न कर्मचारी अधिकारी सामाजिक संगठन प्रमुख ,विभिन्न महिला समूह वा समूह प्रमुख महिला के द्वारा बाबा सहाब के द्वारा मानव समाज के लिए किए गए कार्यो को सम्मानित करेंगे महिला प्रमुख वक्ता श्रीमती आरती वैष्णव सामाजिक कार्यकर्ता एवँ पत्रकार एवँ खरसिया के सम्मानित महिला शक्ति के द्वारा स्वच्छता दीदियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश घृतलहरे,एम पी कुर्रे,खोजराम रत्नाकर,सुरेश कुर्रे,जयनारायण श्रीवास,जयराम राठिया ,डाक्टर श्याम लाल बंजारे, अरविदा बंजारे,शोभाराम राठिया,कुलदीप टोप्पो ,महेंद्र पाटले,अल्मा खलखो, बारगढ़ खोला से दिलेश्वर राठिया ,रामनिवास नागवंशी,सुरेश नारंग ,सपना पाटले,सरला घृतलहरे,रोहन भारद्वाज ,अनिल कुर्रे,अनिल खन्ना, रामप्रसाद मिरी,आदि का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम के अंत मे दिनेश धृतलहरे द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।