
आईपीएल 2024 सर्वाधिक छक्के :- 22 मार्च से शुरू हुए आईपीएल 2024 में अब तक 29 मैच पूरे हो गए हैं. इस दौरान एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिले, एक तरफ जहां गेंदबाजी जादू दिखा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बल्लेबाज छक्कों की बारिश कर रहे हैं. इस सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिल रहा है, टॉप 10 बल्लेबाजों में 6 भारतीय शामिल हैं, जबकि 4 विदेशी.
🎥 It's That Moment
OUT. OF. SIGHT 💥
Rohit Sharma deposits a 90m MAXIMUM into the crowd 💪
He has moved past FIFTY and looks in brilliant touch! 👏 👏
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #MIvCSK | @ImRo45 | @mipaltan pic.twitter.com/qfM2qiZcqd
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2024
इस सीजन 29 मैचों तक सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकार्ड निकोलस पूरन के नाम है, जो इस सीजन LSG का हिस्सा हैं. वे 6 मैचों में 19 छक्के ठोक चुके हैं. दूसरे नंबर पर रियान पराग हैं, जो आरआर के लिए कमाल की पारियां खेल रहे हैं. वो इस सीजन के 5 मैचों में अब तक 18 छक्के जमा चुके हैं.
IPL 2024 के टॉप 10 सिक्स हिटर :-
- निकोलस पूरन- 6 मैचों में 19 छक्के
- रियान पराग- 6 मैचों में 18 छक्के
- हेनरिक क्लासेन- 5 मैचों में 17 सिक्स
- अभिषेक शर्मा- 5 मैचों में 16 छक्के
- रोहित शर्मा- 6 मैचों में 15 सिक्स
- शिवम दुबे- 5 मैचों में 15 सिक्स
- ट्रिस्टन स्ट्ब्स- 6 मैचों में 15 छक्के
- सुनील नरेन- 5 मैचों में 14 छक्के
- ईशान किशन- 6 मैचों में 13 छक्के
- विराट कोहली- 6 मैचों में 12 सिक्स
The Punch.ev Electric Striker of the Match between Mumbai Indians and Chennai Super Kings goes to Shivam Dube. #TATAIPL | @Tataev | #PunchevElectricStriker | #BeyondEveryday | #MIvCSK pic.twitter.com/B8Zm1SVSHH
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2024