
नई दिल्ली :- अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा में सोमवार को पूर्ण सूर्य ग्रहण का अद्भुत नजारा देखने को मिला. जैसे-जैसे चंद्रमा सूर्य को ढंकता चला गया, पृथ्वी पर अंधेरा छाता गया. यह घटना लाखों लोगों के लिए अविस्मरणीय रही. पृथ्वी पर सूर्यग्रहण का अद्भुत नजारा लाखों लोगों ने देखा तो वहीं कई इस खगोलीय घटना को देखने से वंचित गए, लेकिन क्या आपने कभी यह जानना चाहा है कि अंतरिक्ष से यह अद्भुत खगोलीय घटना कैसी दिखती है. इसी जिज्ञासा दूर करने के लिए अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इसका वीडियो जारी किया है. वहीं NASA ने बताया कि इंटरनेशनल स्पेश स्टेशन (ISS) पर एस्ट्रोनॉट्स ने सूर्य ग्रहण होते देखा. फ्लाइट इंजीनियर्स ने स्पेस स्टेशन के अंदर से देखा कि जैसे-जैसे चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी की सीधी रेखा में आगे बढ़ने लगा पृथ्वी पर अंधेरा छाता गया. उन्होंने इस दौरान धरती पर पड़ रही परछाई की तस्वीरें ली और वीडियो भी बनाया.
देखें वीडियो :-
The total solar #eclipse is now sweeping across Indianapolis.
This is the first time in more than 800 years that the city is experiencing this celestial event! pic.twitter.com/jZuKx4nUAb
— NASA (@NASA) April 8, 2024