
रेलवे एसईसीआर अपरेंटिस 2024 :- रेलवे में नौकरी की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) में ट्रेड अपरेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 2 अप्रैल 2024 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 1 मई 2024 तय की गई है। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों का 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही उन्हें संबंधित ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए। आवेदन करने से पहले इच्छुक उम्मीदवार एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन को जरूर चेक कर लें ताकि आप अधिक जानकारी प्राप्त कर सकें।
कुल 1,113 पदों पर होगी भर्ती :-
SECR में ट्रेड अपरेंटिस के कुल 1,113 पदों पर भर्ती होनी है। जिसमें डीआरएम ऑफिस, रायपुर डिवीजन के लिए कुल 844 पद और वैगन रिपेयर शॉप, रायपुर के लिए कुल 269 पद शामिल हैं। आयु पात्रता की बात करें तो न्यूनतम आयु 15 साल है और अधिकतम आयु 24 साल है। आवेदन शुल्क की बात करें तो आवेदन करने वाले किसी भी श्रेणी के उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है।