
शहडोल. पुलिस कंट्रोल रूम भोपाल से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम करकटी थाना खैरहा में दो नाबालिक बच्चियाँ एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति के साथ पायी गई हैं, जो अपना नाम पता नहीं बता पा रही हैं, उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल सूचना स्थल पर पहुंचकर मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति से पूछताछ की गई जो अपना नाम पता बताने में असमर्थ था, तत्पश्चात खैरहा पुलिस द्वारा मनोवैज्ञानिक तरीके से बच्चियों से पूछताछ की गई जो कि ओ.पी.एम अमलाई का होना बताई उक्त दोनों बच्चियों एवं मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति काफी भूखे थे जिन्हें खाना खिलाया गया, डायल 100 में तैनात पुलिस आर. 702 सतीश चौरसिया एवं पायलट दुर्गादास द्वारा सूझबूझ से रात्रि 2:00 बजे परिजनों का पता लगाकर उनको सकुशल अभिभावकों को सुपूर्द किया गया ।
बच्चियों के परिजनों द्वारा बताया गया कि उक्त दोनों बच्चियाँ दिनांक 04.04.24 को शाम 06 बजे घर से निकली हैं जिनका 100 एवं खैरहा पुलिस का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया गया । पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक द्वारा उक्त पुलिस कर्मचारी के कार्य की सराहना करते हुए 500 रु. के नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया।